Loading election data...

तीन मामलाें का किया निष्पादन

चंद्रदीप थाने में लगा जनता दरबार

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:42 PM

अलीगंज. भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में सीओ दिवाकर रंजन के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. इसमें दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. सीओ दिवाकर रंजन ने बताया कि जनता दरबार में जमीन विवाद के 11 मामले आये. इसमें से तीन मामले का निष्पादन किया गया. बचे मामलाें में अगले शनिवार को सुनवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसमें एक मामला आपसी जमीन बंटवारा से संबंधित था. इसे लेकर दावा करने वाले के पास जमीन संबंधित कागजात की कमी रहने के कारण उन्हें सक्षम न्यायालय भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, राजस्व कर्मचारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

जनता दरबार लगाकर किया मामलों का निष्पादन: खैरा.

जिलाधिकारी के आदेशानुसार शनिवार को खैरा थाना परिसर में अंचलाधिकारी ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी. सीओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को जनता दरबार में जमीन विवाद से संबंधित नवडीहा के एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, अंचल निरीक्षक आशीष कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version