23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबीएल विज्ञान मेले में सर्वश्रेष्ठ दो स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुत किये अपने-अपने मॉडल्स

राज्य शिक्षा शोध एव प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के तत्वावधान में गिद्धौर शिक्षक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिला स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन किया गया.

गिद्धौर. राज्य शिक्षा शोध एव प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के तत्वावधान में गिद्धौर शिक्षक एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिला स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डाइट गिद्धौर के प्राचार् डॉ नावेद हसन खान व व्याख्याता सचिन कुमार भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक आर्यन वर्णवाल ने किया.

विज्ञान मेला से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट होता है

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. नावेद हसन ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने कहा कि पीबीएल विज्ञान मेला के तहत बच्चों में स्किल डेवलपमेंट का विकास होता है एवं बच्चों में कलात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. वहीं व्याख्याता सचिन भारती ने कहा कि यह मेला बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया है.इस प्रदर्शनी मेले में प्रत्येक प्रखंड के दो सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों विद्यालयों द्वारा पीबीएल अंतर्गत बनाये गये प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करेंगे. मेले में निर्णायक के रूप में श्याम सुंदर लाल कर्ण एवं श्याम सुंदर वर्मा द्वारा भूमिका का निर्वहन किया गया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया को मिला प्रथम स्थान

प्रदर्शनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया जमुई ने प्रथम व मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर ने द्वितीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मौके पे उपस्थित डाइट के प्राचार्य डॉ. नावेद हसन, व्याख्याता व समन्वयक सचिन कुमार भारती, रश्मि कुमारी,अनिता मिश्रा, साधनसेवी सुश्री एकता कुमारी, शिक्षक आर्यन वर्णवाल, नीलिमा दास, सोनम कुमारी, मोहिनी कुमारी, रंजय कुमार, देवव्रत तिवारी, मोनू कुमार, अंशुमान पटेल, अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कुमार शिवम, अपूर्वा सिंह, विभा अग्रहरी, आकांक्षा कुमारी, सुभाषिनी, फरीदा रहमानी, किरण कुमारी, नवीन कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें