12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतुलित आहार और आयरनयुक्त आहार थाली की लगी प्रदर्शनी

पोषण जनआंदोलन अभियान के तहत जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्रों से लेकर प्रखंडस्तरीय गतिवधियों का सिलसिला जारी है.

जमुई. पोषण जनआंदोलन अभियान के तहत जिले के हर आंगनबाड़ी केन्द्रों से लेकर प्रखंडस्तरीय गतिवधियों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को जमुई सदर परियोजना अंतर्गत थेगुआ पंचायत के हरनारायणपुर में पोषण मेला का शुभारंभ किया. डीएम ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को सामूहिक हस्त प्रक्षालन करवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि हर वर्ष के मार्च और सितंबर माह में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा सुपोषण को लेकर जनजागरूकता को लेकर गतिवधियां आयोजित की जाती है. जिसके तहत उन सभी आहारों, खान-पान की आदतों एवं सुपोषण को ध्यान में रखकर चलायी जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना लक्ष्य होता है. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन ने बताया कि विभाग द्वारा इस वर्ष सितंबर माह की थीम ‘मेरी थाली पोषण वाली’ तय किया गया है. जिसके तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा कुमारी एवं उनकी टीम के संयोजन में मोटे अनाज से बने व्यंजन तथा पारंपरिक पौष्टिक पोषाहार प्रदर्शनी लगाया गया है. मौके पर आयरन एवं विटामिन ए युक्त भोजन का आकर्षक स्टाॅल लगाया था, जिसका अवलोकन जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई द्वारा किया गया.

डीएम ने की गोदभराई और शिशु का कराया अन्नप्राशन

स्टाॅल निरीक्षण के उपरांत छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिला की गोदभराई जिलाधिकारी द्वारा करवाया गया. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभुक का ऑन स्पाट इंट्री करवा कर डमी चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों की हीमोग्लोबिन जांच भी किया गया और एनीमिक पायी गयी महिलाओं के बीच आयरन गोली का वितरण भी किया गया. जिलाधिकारी ने इस दौरान बताया कि एक रोस्टर बना कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण से संबंधित कार्यक्रम, एनीमिया एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषण भी पढ़ाई भी की गतिविधियां आयोजित करायी जायेगी. जिस परियोजना, पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र का पोषण के सभी सूचकांक में प्रदर्शन अच्छा रहेगा उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का संयोजन सीडीपीओ जमुई आभा कुमारी द्वारा किया गया था. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, चकाई सीडीपीओ कुमारी ज्योति, जमुई सदर परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी, रश्मि कुमारी, सुजाता कुमारी, अनिता कुमारी, अंजु कुमारी एवं दर्जनों सेविका, सहायिका उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें