10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 राजस्व कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण

ससमय दाखिल-खारिज के आवेदन का निष्पादन नहीं करने का मामला, जवाब नहीं देने की स्थिति में रुकेगा वेतन, होगी आगे कार्रवाई

जमुई. आनलाइन दाखिल-खारिज के आवेदन को समय से निष्पादित नहीं करने को लेकर जिला के 27 राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एडीएम सुभाषचंद्र मंडल ने बताया कि 24 अप्रैल को विभागीय पोर्टल पर दाखिल खारिज संबंधी समीक्षा की गयी थी. समीक्षा के बाद 63 दिनों से 20 से अधिक आवेदन को लंबित रखने को लेकर 29 अप्रैल को स्पष्टीकरण किया गया. 15 मई तक सभी लंबित आवेदन का निष्पादन करते हुए सीओ के माध्यम से एडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसमें से 16 कर्मचारी ने अपना स्पष्टीकरण दिया, जबकि 11 कर्मचारी के द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. स्पष्टीकरण देने वाले राजस्व कर्मचारियों में रवि शेखर, सुभाषचंद्र सिंह, राम विभीषण यादव, आदेश कुमार सिंह, आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, पवन कुमार ठाकुर, राधेश्याम पांडेय, नीरज कुमार, कमलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, ब्रजकिशोर पांडेय, संजय कुमार, विकास कुमार, अनुपम पांडेय, लालचंद हेंब्रम शामिल है. स्पष्टीकरण नहीं देने वाले राजस्व कर्मचारियों में शशिकांत कुमार, मुकेश बरनवाल, अज्ञय भूषण मिश्रा, राकेश कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, मदन मोहन प्रसाद, मंटू मंडल, महानंद कुमार, आशीष यादव शामिल है. उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देना उच्चाधिकारी के आदेश का उल्लंघन है एवं सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही का द्योतक है. ऐसे राजस्व कर्मचारी को आदेश दिया जाता है कि लंबित आवेदन का निष्पादन 15 मई तक करते हुए अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे, स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक इन राजस्व कर्मचारियों का वेतन बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें