पंचायत सचिवों से मांगा स्पष्टीकरण
काम में लापरवाही बरतने का आरोप
झाझा. प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत में स्वच्छता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी ने पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने एक-एक कर सभी पंचायत में चल रहे स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी तरह की जरूरी पहल करें, ताकि क्षेत्र स्वच्छ रह सके. अगर स्वच्छता को लेकर किसी तरह की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि रजला, बलियाडीह, केशवपुर, कानन पंचायत में कचरा प्रबंधन में कमी को देखते हुए व कार्य में धीमा और उदासीन रवैया के कारण उक्त पंचायत के सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ ने कहा कि यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलेगा तो इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर उच्च अधिकारियों से कई प्रकार का दिशा-निर्देश दिया गया है. इसका अनुपालन पंचायत सचिव को करना है. इसी के उद्देश्य से लगातार बैठक की जा रही है. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है