15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

यात्रियों को होगी सुविधा

झाझा. रेल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ व इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब आगामी 06 जुलाई से 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08 जुलाई से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 06 जुलाई से 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08 जुलाई से 30 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी .सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 06 जुलाई से 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी.गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 09 जुलाई से 01अक्टुबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 10 जुलाई से 25 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी.गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 12 जुलाई से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी .उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 01 जुलाई से 30सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी.गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 04 जुलाई से 03अक्टुबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जायेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें