नल-जल योजना के संवेदक से मांगी तीन लाख की रंगदारी
नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज
झाझा. नल-जल योजना के संवेदक पैरगाहा गांव निवासी दिग्विजय कुमार से एक युवक ने तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. दिग्विजय कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि 13 जुलाई को मैं झाझा बस स्टैंड में अपने घर के लिए गाड़ी मोड़ रहा था. तभी दहियारी गांव निवासी पंकज कुमार ने रास्ता रोक लिया और बोला कि तुम ठेकेदारी करते हो. इसलिए तीन लाख रुपए दो, नहीं तो काम करने नहीं देंगे. इसके बाद वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा. रुपये नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि जहां भी नल-जल का काम करने के लिए जाते हैं, तो वह पहुंचकर रुपये मांगते हुए तंग करते रहता है. संवेदक ने बताया कि उक्त युवक दबंग प्रवृति का है और पूर्व में जेल भी जा चुका है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामले की छानबीन की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है