शिविर में लोगों के नेत्रों की हुई जांच

थाना क्षेत्र के गुमटी चौक के समीप रविवार को सृष्टि ई क्लिनिक में नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर लोगो का मोतियाबिंद संबंधित बीमारी का जांच कर उचित परामर्श दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 8:57 PM
an image

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के गुमटी चौक के समीप रविवार को सृष्टि ई क्लिनिक में नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा निःशुल्क एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर लोगो का मोतियाबिंद संबंधित बीमारी का जांच कर उचित परामर्श दिया गया. सृष्टि ई क्लिनिक के संचालक राम जतन लाल व डॉ नवनीत कुमार के प्रयास से विमल रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल देवघर के नेत्र चिकित्सक डॉ विवेक कुमार सोनी सहायक विजय कुमार के द्वारा निःशुल्क नेत्र का जांच किया गया. जिसमे सिमुलतला क्षेत्र के अलावे चकाई प्रखंड एवं बांका जिले के कई गांव के मरीज क्लिनिक पर पहुंच कर अपना आंख का निःशुल्क जांच कराया. क्लिनिक संचालक डॉ नवनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज कुल 120 मरीजो का जांच किया गया जिसमें लगभग 70 मरीजो को ऑपरेशन किया जाएगा . उसके लिए दो दिन का टाइम दिया गया. उक्त जांच शिविर में क्लिनिक स्टाप रंजन कुमार एवं राहुल कुमार का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version