Jamui News : अपने पांचवें मुकाबले में भी एफ टीम ने हासिल की जीत, बनी ग्रुप चैंपियन
14 जून को पहले ग्रुप चैंपियन से होगा फाइनल मुकाबला
झाझा.
रेलवे चांदमारी मैदान में बिहार अंडर 19 महिला 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच वीमेंस एफ और जी टीम के बीच खेला गया. वीमेंस एफ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाये. अनन्या 58, गीतांजलि 32 और सना ने 12 रनों की योगदान दिया. टीम जी की मुस्कान, अर्पिता ने 2-2 जबकि रुनु और निप्पू ने 1-1 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम जी ने 20 ओवर में मात्र 99 रन ही बना पायी. आराधना ने 19, नीतू ने 16 ओर रानू ने 14 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में टीम एफ की नंदनी ने 3, नैंसी, गीतांजलि और अनन्या ने 2-2 और खुशबू ने 1 विकेट लिया. इस प्रकार टीम एफ ने मैच 58 रनों से जीत लिया. टीम एफ अपने ग्रुप के सभी मैच जीत कर चैंपियन घोषित हुई. अब इनका फाइनल मुकाबला जमुई में 14 जून को जमुई ग्रुप की चैंपियन टीम से होगी. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम एफ की अनन्या को नगर परिषद उपाध्यक्ष बिपिन साव द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर जाहिद हुसैन और अमित रंजन सिंह थे. जबकि स्कोरर अभिनाश शुक्ला और शिवम झा थे. मैच में जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, डॉ पूजा सिंह, लक्ष्मण झा, सौरभ गोयल, गौरी शंकर पाल, जावेद अंसारी, अमित पासवान, पंचदेव कुमार, ज्ञान सिंह, रवि किशन समेत कई लोग उपस्थित थे.पहले ग्रुप के आखिरी मुकाबले में टीम सी ने बी को 92 रनों से हराया
जमुई.
मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में आयोजित महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मैच गुरुवार को टीम सी और बी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी ने जिया राज सिंह के 112 रनों की शतकीय पारी के बदौलत दो विकेट पर 210 रन बना लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सी की बल्लेबाज बीस ओवर में चार विकेट खोकर 118 रन ही बना पायी. इस तरह टीम सी ने बी को 92 रनों से हरा दिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम सी की जिया राज सिंह को भारत स्पोर्ट्स के गुड्डू भारती द्वारा दिया गया. मैच में अंपायर सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) थे. जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपूत थे. मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, बीसीएल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्रीकांत केशरी, नितेश केशरी, सत्यनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, गुड्डू भारती, मयंक मेहता सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है