मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी लगा मेला
मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को भी प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में लोगों ने मकर संक्रांति पर्व मनाया.
खैरा. मकर संक्रांति के दूसरे दिन बुधवार को भी प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में लोगों ने मकर संक्रांति पर्व मनाया. इस दौरान लोगों ने अहले सुबह स्नान ध्यान कर पूजा पाठ किया व दही चुडा का लुफ्त उठाया. वहीं इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पूजा करने भी आए. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के अति प्रसिद्ध गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, सिंगारपुर स्थित धनेश्वर नाथ मंदिर, खैरा शिवालय सहित अन्य मंदिरों में काफी भीड़ लगी तथा लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. वहीं मकर संक्रांति को लेकर गिद्धेश्वर मंदिर परिसर में भव्य मेला लगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए तथा मेले का लुफ्त उठाया. इस दौरान लोग चाट-पकौड़ी का आनंद लेते दिखे तो वहीं लोगों ने मेले में जमकर खरीददारी भी की. मकर संक्रांति को लेकर लोग गिद्धेश्वर जंगल स्थित नथुनिया पहाड़ पर भी चढ़ाई किया तथा गिद्धराज जटायु के निर्माणाधीन मंदिर का दर्शन किया. वही लोग गिद्धेश्वर जंगल मि सुंदर वादियों में फोटोग्राफी करते भी दिखे. इसे लेकर युवतियों व युवकों में सेल्फी का क्रेज काफी देखा गया, लोग बड़ी संख्या में सेल्फी लेते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है