Loading election data...

जानकारी देकर पति का बनावाया फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र

मामले की हो रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:48 PM

बरहट. प्रखंड कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक महिला गलत सूचना देकर अपने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना बैंक में उपयोग करने का प्रयास करने लगी. इसे लेकर बरहट थाना क्षेत्र के सुगवामहुआ गांव निवासी मृतक के पिता लालदेव रविदास ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की. अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा बड़ा बेटा संतोष कुमार दास दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और किराये के मकान में अपने एक रिश्तेदार के साथ रहता था. नौ जनवरी को उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी. उसका शव जिस घर में रहता था, उसके बाथरूम में पाया गया था. घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद हमलोगों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से हम लोगों को नहीं दिया गया है. इस बीच मृतक संतोष की पत्नी थाना क्षेत्र के पेंघी गांव निवासी निशु कुमारी अपने पति का गलत नाम, पता अंकित कर मृत्यु प्रमाण पत्र बना बैंक के काम में उपयोग करने प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर हमलोग लगातार दिल्ली पुलिस से संपर्क में हैं. संतोष की मौत दिल्ली में हुआ है, लेकिन उसकी पत्नी के द्वारा बनाये गये प्रमाण पत्र में मौत का स्थान सुगवामहुआ गांव दिया गया है, जबकि पता में सुगवामहुआ गांव के स्थान पर नुमर लिखा हुआ है.

बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

बीडीओ एसके पांडे ने बताया कि मृतक संतोष के पिता के आवेदन देते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक सहायक को जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में फर्जी पाये जाने के बाद उसे मृत्यु प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version