कुशल राजनीतिज्ञ थे फाल्गुनी बाबू: विधायक

पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव की दसवीं पुण्यतिथि पर कॉलेज परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:09 PM

चकाई. पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव की दसवीं पुण्यतिथि पर कॉलेज परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा की गयी. इस दौरान उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने सर्वप्रथम उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर देवघर के राजद विधायक शुरेश यादव ने कहा कि फाल्गुनी बाबू कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति भी थे. चकाई में कॉलेज की स्थापना कर पूरे क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. आज इसका लाभ यहां के बच्चे-बच्चियों को मिल रहा है. उन्होंने चकाई विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सारे काम किये. पूर्व विधायक फाल्गुनी यादव की धर्मपत्नी सह पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि उनका सपना था चकाई को अनुमंडल बनवाने की. इसे लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन अचानक उनका निधन हो जाने से यह कार्य पूरा नही हो सका है. उनके अधूरे कार्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता में है. जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व से ही समाधि स्थल के समीप विद्वान पंडितों के सहयोग से रामचरित मानस पाठ कराया गया. मौके पर पूर्व डीसी केके दास, प्रो सुनील यादव, रविंद्र मंडल, विजय शंकर यादव, नुनधन शर्मा, लोजपा नेता प्रसादी पासवान, भुनेश्वर पासवान, श्याम सुंदर राय, राजीव रंजन पांडेय, राजेंद्र पासवान, कन्हैया लाल गुप्ता, जुबेदा खातून, पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रविशंकर यादव, प्रो चंद्रशेखर पंडित, नारायण राम, करिश्मा, शलेंद्र झा, शिवनारायण यादव, भाजपा नेता अंगराज राय, संतु यादव, शुरेश गिरी, दिलीप सिन्हा, धर्मवीर आनंद, शालीग्राम पांडेय, कांग्रेस नेता रामेश्वर यादव, जनार्दन यादव,कमलकांत पांडेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version