बैंक के रुपये को गबन करने के उद्देश्य से किया था झूठा मुकदमा: एसडीपीओ
प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ निवासी सुधीर मंडल ने सीएसपी के रुपये गबन करने को लेकर लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ निवासी सुधीर मंडल ने सीएसपी के रुपये गबन करने को लेकर लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सुधीर मंडल ने अपने आवेदन में बताया था कि रुपये सीएसपी से निकाल कर घर ले जा रहा था तभी कुछ लोगों ने मारपीट कर महालक्ष्मी धर्मकांटा सोहजना के पास रुपये छीन लिये. उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, कुंज बिहारी कुमार, ज्योति प्रकाश के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को सड़क किनारे सीसीटीवी फुटेज में कुछ सुराग मिल गया. फुटेज में पाया गया कि घटना स्थल पर पेशाब करने को लेकर स्थानीय लोगों से इनकी बहस हुई. इसके बाद भी रुपये का थैला इनके पास सही सलामत था. फुटेज से मिले सुराग के बाद सुधीर मंडल को थाना बुलाकर सख्ती से पूछताछ की, तो बताया कि मेरा पुत्र विजय किशोर मंडल सीएसपी चलाता है. बैंक के रुपये गबन करने के उद्देश्य से बाजार स्थित जान पहचान की एक दुकान में रखवा दिया था और थाने में झूठे केस दर्ज करवा दिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस 1 लाख 10 हजार रुपये सुधीर मंडल के पुत्र विजय किशोर मंडल के पास से बरामद कर लिया है. झूठे केस दर्ज करने को लेकर सुधीर मंडल को गिरफ्तार कर छानबीन की जा रही है. साथ ही बताया कि इस मामले में अन्य लोग भी हैं इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है