Loading election data...

एंबुलेंस नहीं मिलने से आक्रोशित घायल के परिजनों ने चकाई रेफरल अस्पताल में किया हंगामा

समय से एंबुलेंस नहीं मिलने से आक्रोशित बाइक सवार घायल के परिजनों ने मंगलवार को चकाई रेफरल अस्पताल में हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:59 PM

चकाई. समय से एंबुलेंस नहीं मिलने से आक्रोशित बाइक सवार घायल के परिजनों ने मंगलवार को चकाई रेफरल अस्पताल में हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सरौन मोड़ के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल बाइक चालक चकाई थाना के कटहराटाड़ निवासी नितेश कुमार भारती, बिलटू कुमार हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये देवघर रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल परिसर में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण घायल के परिजन हंगामा करने लगे. इसकी सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आनन-फानन में एक निजी एंबुलेंस मंगवाकर घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर भिजवाया. बताया जाता है कि बाइक चालक चतरो की ओर से अपना घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी डा एसएस दास ने बताया कि एंबुलेंस मरीज लेकर गया है. इस कारण से घायल मरीज को वाहन उपलब्ध कराने में कुछ बिलंब हो गया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version