Jamui News : अलीगंज में नये बीडीओ ने किया पदभार ग्रहण व निवर्तमान को दी गयी विदाई

सम्मान समारोह में दी गयी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:06 PM

अलीगंज.

प्रखंड स्थित संवाद कक्ष में शनिवार को मुखिया संघ द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान अलीगंज प्रखंड के नये बीडीओ अभिषेक भारती का स्वागत किया गया और दूसरी ओर निवर्तमान बीडीओ विवेक कुमार को विदाई दी गयी. निवर्तमान बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड में करीब तीन वर्षों के कार्यकाल रहा. इस दौरान सरकार के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया और इसमें पूरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व आमलोगों का सहयोग रहा. यहां के लोगों का प्यार को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. नये बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि मेरा भी प्रयास क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर रहेगा. सरकार की योजना को शत-प्रतिशत जमीन पर उतारा जायेगा. मौके पर सीओ दिवाकर रंजन, प्रोग्राम पदाधिकारी असलम हुसैन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सनी कुमार दिवाकर, बीपीआरओ सौरभ कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, मुखिया ललन सिंह, सत्यम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सोनू सिंह, मिथलेश कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

बीडीओ प्रभात रंजन को दी गयी विदाई

लक्ष्मीपुर.

प्रखंड के पदस्थापित बीडीओ प्रभात रंजन का तबादला मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड हो जाने पर उनको प्रखंड सह अंचल की ओर विदाई दी गयी. शुक्रवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार एक विदाई समारोह अंचल अधिकारी रविकांत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. मौके पर सीओ रविकांत, पूर्व सीओ निर्भय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष आलोक कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अलावे प्रखंड तथा अंचल के सभी कर्मी के साथ पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा बेहतर भविष्य की कामना की. उन्हें गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने अपना पदभार सीओ रविकांत को दी क्योंकि नये वीडियो ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है. कटोरिया बांका के बीडीओ प्रेम प्रकाश का पदस्थापन लक्ष्मीपुर किया गया है. वर्तमान बीडीओ प्रभात रंजन 16 जुलाई 2021 को अपना योगदान लक्ष्मीपुर में दिये थे. तब से आज तक इन्होंने प्रखंड को एक कुशल नेतृत्व देकर कई सराहनीय कार्य कर राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version