सेवानिवृत्ति पर पुलिस पदाधिकारी को दी गयी विदाई
सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस पदाधिकारी मनसिद्ध टोपनो को आदर्श थाना परिसर में विदाई दी गयी.
झाझा. सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस पदाधिकारी मनसिद्ध टोपनो को आदर्श थाना परिसर में विदाई दी गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्र, बुके व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. एसएचओ ने कहा कि पुलिस अपने कार्यकाल में जिस क्षेत्र में जाते हैं, उस थानाक्षेत्र के हर लोगों से लगाव हो जाता है. वैसे ही सेवानिवृत्त पुअनि टोपनो का हुआ है. वे अपने वरीय पदाधिकारी के आदेशों को पूरा करते हुए अपने कुशल कार्य का परिचय दिया.अपनी ड्यूटी के प्रति जो निष्ठा उन्होंने दिखाया है,जिस ईमानदारी व कर्मठता के साथ कार्य किया है, उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है. एसएचओ ने कहा कि टोपनो ने अपने कार्य की जो छाप पुलिस विभाग में छोड़कर सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें लोग हमेशा याद करते रहेंगे. मौके पर पुअनि निधि कुमारी, मीरा कुमारी,पूजा कुमारी, कुंज बिहारी, नंदन कुमार समेत अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है