विवाह योग्य 10 कन्याओं दी गयी विदाई सामग्री

बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के रोकथाम के लिए प्रमुख रूप से कार्यरत संस्था आशा पायल फाउंडेशन की ओर से रविवार को विवाह योग्य 10 कन्याओं को उपहार दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:29 PM

जमुई. बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के रोकथाम के लिए प्रमुख रूप से कार्यरत संस्था आशा पायल फाउंडेशन की ओर से रविवार को विवाह योग्य 10 कन्याओं को उपहार दिया गया. जानकारी देते हुए आशा पायल फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार निराला ने बताया कि सदर प्रखंड अंतर्गत अमरथ गांव निवासी अनिता कुमारी पिता प्रवेश महतो, गिद्धौर प्रखंड के गुगुलडीह निवासी सीता कुमारी पिता उमेश रजक, खैरा प्रखंड के हड़ियाडीह निवासी पूनम कुमारी पिता सुनील गोस्वामी, अभयपुर निवासी अंजू कुमारी पिता अशर्फी महतो, अभयपुर के ही लवली कुमारी पिता मिथलेश ठाकुर, गिद्धौर सेवा निवासी ज्योति कुमारी पिता इंद्रदेव पंडित, सतगामा निवासी सविता कुमारी पिता गोरेलाल, गिद्धौर पतसंडा निवासी खुशबू कुमारी पिता महेश चौधरी, जमुई खैरमा निवासी नंदनी कुमारी पिता दिनेश दास की 15 दिसंबर को हो रही है. इन सभी को हमारी संस्था की अध्यक्ष सुलेखा कुमारी के निर्देशानुसार विवाह योग्य उपहार दिया गया. जिसमें ट्रंक, तोशक, कम्बल, दो तकिया, स्टील बाल्टी सेट, बर्तन, वर-वधु वस्त्र, श्रृंगार बाक्स, चुंदरी सहित अन्य कई सामान उपलब्ध दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक उत्थान को लेकर लगातार प्रयास कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर संस्था के जिला पदाधिकारी विमल कुमार, मिडिया प्रभारी अतुल कुमार सिंह, सदस्य अजित कुमार, दिलीप मिश्रा, राजकुमार साव, उत्तम रावत, मुन्नी कुमारी, देवनंदन पंडित के साथ-साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version