प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को दी विदाई

कुशल युवा केंद्र चकाई ब्लॉक में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:52 PM
an image

सरौन. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार कुशल युवा केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में जून 2024 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. समारोह का आयोजन केंद्र संचालक सुनील कुमार ने किया. मौके पर साईं शिव कंस्ट्रक्शन के जॉइंट एमडी सह केंद्र संचालक सुनील कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं की मंगल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ते रहने का गुर सिखाया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह डीआरसीसी धधौर रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाता है. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त युवा भाग ले सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि साईं शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगातार सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर जून बैच के छात्र-छात्राओं ने सरकार के द्वारा संचालित तीन माह के केवाईपी योजना द्वारा प्राप्त अनुभवों को साझा किया. बताया कि केवाईपी कोर्स से हम सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है, जिससे सभी प्रतियोगिता परीक्षा आसानी से हम लोग फेस कर सकते हैं. मौके पर एलएफ पिंकू कुमार वर्मा, मुंशी कुमार दास, पंकज कुमार यादव, लाली कुमारी, रोहित कुमार व टिंकू कुमार रजक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान छात्र-छात्राओं ने ज्वाइंट एमडी सुनील कुमार को बुके देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version