करंट के चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों में कोहराम
सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, दौलतपुर गांव निवासी गोविंद यादव का पुत्र गोरेलाल यादव बुधवार को मवेशियों को लेकर बहियार गया था. जहां वह 440 वोल्ट के टूटे तार के संपर्क में आ गया. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था. स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते हैं सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया. गोरेलाल यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजन सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक गोरेलाल यादव को चार पुत्री और एक पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है