करेंट लगने से किसान की मौत, शोक
खड़सारी गांव का मामला
जमुई. खड़सारी गांव में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक खड़सारी गांव निवासी नलनि रंजन शर्मा का पुत्र आशुतोष कुमार है. परिजनों ने बताया बुधवार को आशुतोष कुमार धान की फसल में पटवन करने खेत गया था, जहां पहले से बिजली का तार टूटकर गिरा था. तार की चपेट आने से वह झुलसकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने बिजली के तार को हटाकर आशुतोष कुमार को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत परिजनों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची सदर थाने की पुलिस न कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतक लखीसराय के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थापित था. आशुतोष कुमार को दो पुत्री है. आशुतोष की मौत के बाद परिजन समेत पूरे गांव में मातम छा गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है