30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से घर लौट रहे किसान की वज्रपात में मौत

तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे, खैरा थाना क्षेत्र के मांगेचपरी गांव की घटना

खैरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मांगेचपरी गांव में सोमवार को वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि उनके साथ रहे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. किसान की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के अनुसार मांगेचपरी गांव निवासी 60 वर्षीय सीताराम सिंह, पिता स्व गुरो सिंह सोमवार सुबह अपने घर से मवेशी चराने के लिए अपने खेत गये थे. दोपहर बाद जब वे मवेशी चरा कर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में हल्की बारिश शुरू हो गयी. सीताराम सिंह अपने घर के करीब पहुंच गये थे तथा केवल 500 मीटर ही रास्ता बचा था. ऐसे में उन्होंने रुकने की बजाय घर जाना ही सही समझा. लेकिन तभी हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना में उनके साथ लौट रहे डहुआ गांव निवासी अवध सिंह पिता नुनुलाल सिंह, मांगेचपरी गांव निवासी मुन्ना सिंह पिता रामजी सिंह तथा ललन सिंह पिता मथुरा सिंह भी वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीताराम सिंह की मौत के बाद उनके परिजनों में मातम पसर गया है.

परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल:

सीताराम सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी कलावती देवी तथा पुत्री शारदा भवानी समेत परिवार के अन्य लोगों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि सीताराम सिंह पेशे से किसान थे और खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. उन्हें तीन पुत्र बमबम सिंह, हरहर सिंह तथा पप्पू सिंह जबकि एक पुत्री शारदा भवानी है, जो दिव्यांग है. उनके कंधे पर अपनी पुत्री की शादी का जिम्मा भी था. सीताराम सिंह की असामयिक मौत के बाद उनके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सीताराम सिंह का परिवार काफी गरीब है तथा उनकी मौत के बाद उनके समक्ष विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में पीड़ित परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिये जाने की भी मांग की है. वहीं मामले की सूचना पाकर पहुंची खैरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अभी तक परिजनों के द्वारा लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. लिखित जानकारी दिये जाने के बाद परिजनों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें