धान के पुंज राख हाेने से किसानों ने की मुआवजे की मांग
पीड़ित किसानों ने जले पुंज के समीप एकत्रित होकर प्रखंड स्तरीय, जिलास्तरीय व सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत भेलविंदा गांव में बीते रविवार को खलियान में लगभग 20 किसानों के धान के पुंज में आग लगने से हुए नुकसान को लेकर बुधवार को पीड़ित किसानों ने जले पुंज के समीप एकत्रित होकर प्रखंड स्तरीय, जिलास्तरीय व सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. कृषक प्रमोद यादव, सौदागर यादव, पंकज यादव, लौंगी यादव, वंशी यादव, चुरामन यादव, रेणु देवी, प्रदीप कुमार समेत कई कृषकों ने बताया कि हम सभी वर्षभर कड़ी मेहनत कर धान उपजाया. जिससे हमलोगों के परिवार का भरण पोषण होता है. अब हमलोगों के सामने भुखमरी की चिंता सताने लगी है. कृषकों ने इसे आपदा मानते हुए आर्थिक मदद की मांग किया है. मौके पर दर्जनों कृषक व आश्रित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है