बरहट. थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में बीते शनिवार रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान किशोर मालाकार के पुत्र रंजीत मालाकार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि काली पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित मेले के दौरान रंजीत ने सड़क किनारे फास्ट फूड का ठेला लगाया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक की ठोकर से बिजली का तार टूटकर रंजीत के ठेला पर जा गिरा, इससे मौके पर ही रंजीत की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिद्धौर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुगुलडीह गांव में काली पूजा के उपलक्ष्य पर मेला का आयोजन किया गया था. मेले में रंजीत सड़क किनारे एक ठेला पर फास्ट फूड का दुकान लगायी थी. इसी क्रम में एक ट्रक बीच में आ गया और एक विद्युत तार से उसकी टक्कर हो गयी. इससे विद्युत तार टूट करके ठेला पर गिर गया था और इसकी जानकारी दुकानदार को नहीं हो पायी. इसी बीच मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल के जवान आये और सड़क किनारे लगे ठेला को हटाने को कहा. ठेला हटाने के क्रम में रंजीत करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गये लेकिन इससे पहले ही रंजीत की मौत ओ गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने रविवार की सुबह गुगुलडीह चौक पर मृतक का शव रख सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मामले में न्याय की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचलाधिकारी मंयक अग्रवाल, थानाध्यक्ष कुमार संजीव, एसआइ बिपिन चंद्र पाल्टा मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उपचार के लिये अस्पताल ले गये थे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच-पड़़ताल की जा रही है तथा एक ट्रक को जब्त करके थाना लाया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है