16 पैक्सों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद
पैक्स चुनाव के चौथे चरण में रविवार को खैरा प्रखंड के 16 पैक्सों में 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
खैरा. पैक्स चुनाव के चौथे चरण में रविवार को खैरा प्रखंड के 16 पैक्सों में 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके लिए 37 मतदान केंद्र बनाये गये थे. बताते चलें कि खैरा प्रखंड की 22 पंचायतों में केवल 18 पैक्सों के लिए चुनाव कराया जाना था. नामांकन के दौरान केंडीह पैक्स से निरंजन सिंह के एकमात्र नामांकन दाखिल करने से यहां निर्विरोध निर्वाचन कर लिया गया था. जबकि झुंडो टैक्स कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन कम होने के कारण यहां मतदान कार्य स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद रविवार को कुल 16 पैक्सों मतदान हुआ. मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा व्यापक इंतजाम किए गये थे. रविवार सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर नियत समय पर मतदान का कार्य शुरू हुआ तथा सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगने लगी. हालांकि दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या में थोड़ी गिरावट आई तथा दोपहर बाद तीन बजे मतदान समाप्त होने तक तक प्रखंड क्षेत्र में 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. सभी पदाधिकारी लगातार प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे थे.
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था
गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित तथा अति संवेदनशील इलाकों में थे. इसे लेकर प्रशासन के द्वारा पूर्व से बड़ी तैयारी की गयी थी. मतदान को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे. वरीय पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्र की स्थिति पर पल-पल की नजर रखे हुए थे व निर्वाचन पदाधिकारी लगातार पीठासीन पदाधिकारी के संपर्क में रहकर मतदान कार्यों का जायजा ले रहे थे. सेक्टर पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा कर मतदान केंद्र पर नजर रख रहे थे.
मतदाताओं में दिखा उत्साह
पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदाता घर से निकल आये तथा कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसे लेकर शुरुआती घंटों में मतदान केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ भी लगी. वही प्रत्याशी भी अपने स्तर से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते दिखे. कई जगहों पर प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. कुछ पंचायत में तो सभी प्रत्याशियों के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी. लोगों ने जमकर भोजन का भी लुत्फ उठाया और उसके बाद मतदान कार्य में हिस्सा लिया.
देर रात होगा फैसला
प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स के लिए रविवार को कुल 37 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये, इसके बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों में बंद हो गयी. बताते चलें कि 16 पैक्स से कुल 39 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे. आज उनके किस्मत का फैसला होगा. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि खैरा प्रखंड कार्यालय में ही मतगणना का कार्य भी किया जाना है तथा समाचार संप्रेषण तक मतगणना का कार्य शुरू भी कर लिया गया था. उम्मीद है कि देर रात तक मतगणना का कार्य संपन्न भी कर लिया जाएगा. उन्होंने यह बताया कि मतगणना के दौरान वज्रगृह के 100 मीटर के दायरे में लोगों का प्रवेश वर्जित होगा. साथ ही इसके आसपास निषेधाज्ञा के तहत धारा 144 लागू रहेगा.
इस बार पैक्स चुनाव में घट गया वोटिंग का प्रतिशत
प्रखंड क्षेत्र के 16 पैक्स के लिए हुए चुनाव में इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले बार के मतदान की तुलना में दो प्रतिशत कम रहा. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी 18 पैक्स के लिए चुनाव कराया गया था. जिसमें खैरा और केंडीह पैक्स अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. शेष 16 पैक्स के लिए 69.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जबकि इस बार 67 प्रतिशत मतदाता ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके. यह भी बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर पिछले एक महीने से लगातार जोड़-तोड़ की रणनीति बन रही थी और हर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान जुटाने की कोशिश में लगा हुआ था. जिस पर रविवार को पूरी तरह से ब्रेक लग गया और देर रात परिणाम सामने आने के बाद पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे सभी कयास समाप्त हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है