चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव में परिजनों को परेशान करने के लिए एक व्यक्ति ने अपने बेटे के अपहरण की झूठी शिकायत लेकर थाने में आवेदन दिया. लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामले का 24 घंटे के अंदर निष्पादन कर लिया गया और एक परिवार झूठे मुकदमे से बच गया. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को गंगटी गांव निवासी रमेश यादव ने थाने में आवेदन दिया. उसने बताया कि उसके पुत्र रंजीत यादव का अपहरण उसके परिजनों ने किया है. सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी एवं टेक्निकल टीम के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान थाना क्षेत्र के बिराजपुर से रंजीत यादव को बरामद कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि रंजीत यादव से पूछे जाने पर उसने बताया कि एक साजिश के तहत अपने ही परिजनों को परेशान करने के उद्देश्य से पिता के साथ मिलकर उसने अपहरण की साजिश रची थी. इस अभियान में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सन्नी कुमार, हवलदार राम सुंदर बास्की, सिपाही पप्पू कुमार, धनजीव यादव, टेक्निकल टीम के सदस्य एवं थाना के सशस्त्र बल के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है