पड़ोसियों ने ससुर और बहू को पीटकर किया घायल
जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के खुटकट गांव में बीते शनिवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसियों ने ससुर और बहू को पीटकर घायल कर दिया है.
जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के खुटकट गांव में बीते शनिवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसियों ने ससुर और बहू को पीटकर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया. घायल पीड़िता ने मारपीट का आरोप पड़ोसी मिथुन तांती तथा जनता तांती सहित अन्य लोगों पर लगाया है. पीड़िता ने बताया कि जब मैं अकेली घर में थी तभी अचानक जनता तांती और मिथुन तांती शराब के नशे में धृत होकर आया और छेड़खानी करने लगा जब मैंने छेड़खानी का विरोध करने लगी तभी उक्त सभी लोग अचानक लाठी डंडा और लोहे की रॉड से मारपीट करने लगे. जिससे मेरे ससुर और मैं घायल हो गयी. पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
