शंकर सिंह हत्याकांड में पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अज्ञात को किया नामजद, छापेमारी कर रही है पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:23 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी शंकर सिंह की हत्या के मामले में मृतक शंकर सिंह के पिता रामजी सिंह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस छानबीन कर रही है. सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मृतक शंकर सिंह के पिता के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन में जुटी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, इसे लेकर फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की सहायता ली जा रही है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी छानबीन में मदद मिलेगी. इसके साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा भी मामले के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि शनिवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी शंकर सिंह की अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. इसके बाद छठू धनामा गांव के समीप नहर में शव को फेंक दिया था. घटना की सूचना रविवार सुबह पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव को उठाने में ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा था. ग्रामीण मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस शव को उठाने में कामयाब हो सकी थी और इसके बाद से ही पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि इस मामले में मृतक शंकर सिंह के पुत्र ने बताया था कि पिता का गांव के ही कुछ लोगों के साथ लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को जमीन विवाद से जोड़कर भी देख रही है तथा अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भी छानबीन कर रही है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही इस मामले में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version