घर आयी महिला सिपाही को फोन पर भेजे गंदे मैसेज, जवाब नहीं देने पर की छेड़खानी व पिटाई

स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा देने आयी थी घर, मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल में कार्यरत है महिला सिपाही

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:56 PM

गिद्धौर. स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा देने अपने घर आयी एक महिला सिपाही के साथ गांव के ही कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. इसे लेकर उक्त महिला जवान ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निचली सेवा गांव निवासी तूफानी रजक की पुत्री काजल कुमारी वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिला महिला पुलिस बल में तैनात है. उसने बताया कि वह इग्नू द्वारा आयोजित हो रही बीए पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने छुट्टी लेकर अपने घर निचली सेवा आयी थी. इस दौरान करीब दो दिन पहले निचली सेवा गांव निवासी बिरेंद्र रजक, बमबम रजक व लालजीत कुमार ने उसके साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ की. काजल ने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत मैंने स्थानीय पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण उक्त सभी युवकों ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. काजल ने बताया कि वो सब मुझे घर से बाहर आने जाने के दौरान परेशान करने लगे. ये तीनों मेरे फोन पर गंदे गंदे मैसेज व मुझे फोन कर बात करने की बात कहते थे. काजल ने बताया कि शुक्रवार को जब मैं अपने घर से जमुई में आयोजित परीक्षा में शामिल होने अपनी भतीजी सोनाली कुमारी के साथ स्कूटी पर सवार हो जा रही थी, तभी सेवा से गिद्धौर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर उक्त तीनों युवकों ने अपनी बाइक से ओवरटेक कर मेरी स्कूटी को रोक लिया और मैसेज का जवाब नहीं देने की बात कह मुझे और मेरी भतीजी के साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट करने लगे. आने जाने वाले राहगीरों ने जब इसका विरोध किया तो तीनों अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना की सूचना मैंने दूरभाष पर अपने घरवालों की दी. काजल ने बताया कि परीक्षा देकर लौटने के बाद रात में भी तीनों युवकों द्वारा मेरे घर आकर मुझे व मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गयी. शुक्रवार की रात भी तीनों युवकों की शिकायत गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी से दूरभाष पर की. महिला सिपाही ने बताया कि पूर्व में भी उक्त तीनों युवकों द्वारा मुझे और मेरे घरवालों को परेशान किया जाता रहा है. इसकी शिकायत मेरे परिजनों ने सरपंच सुबोध भगत से की थी. मामले में पंचायत बुलाकर तीनों युवकों को हिदायत भी दी गयी थी. मामले में पीड़िता ने गिद्धौर पुलिस से लिखित शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा है कि पीड़िता के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version