दरभंगा में पदस्थापित महिला सिपाही की जमुई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दरभंगा में पदस्थापित महिला सिपाही की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:04 PM

जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पूर्णा खैरा निवासी थी मृतक महिला सिपाही, अपने नये घर का गृह प्रवेश में शामिल होने जमुई आयी थी, प्रतिनिधि, जमुई. दरभंगा में पदस्थापित महिला सिपाही की मौत मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक महिला सिपाही की पहचान जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पूर्णा खैरा गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक संगीता कुमारी दरभंगा जिले में महिला सिपाही के पद पर पदस्थापित थी. 7 फरवरी 2025 को नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी में अपने नवनिर्मित भवन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जमुई आयी थी. मृतक महिला सिपाही की पुत्री शिप्रा कुमारी ने बताया कि सोमवार की रात से ही मेरी मां की तबीयत खराब थी. मंगलवार सुबह जब वह बाथरूम जाने के लिये निकली तभी गिरकर बेहोश हो गयी. परिजनों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके उपरांत परिजन द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृत महिला सिपाही को एक पुत्री और एक पुत्र है. संगीता कुमारी की मौत के बाद दोनों बच्चे सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version