खेल के दौरान चंदवारी मैदान में गिरी महिला क्रिकेटर

रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे बिहार सीनियर महिला 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट बोर्ड अंडर-19 की पूर्व कप्तान सह खिलाड़ी याशिता सिंह मूर्छित होकर गिर गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:23 PM

झाझा. रेलवे चांदमारी मैदान में चल रहे बिहार सीनियर महिला 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट बोर्ड अंडर-19 की पूर्व कप्तान सह खिलाड़ी याशिता सिंह मूर्छित होकर गिर गयी. आनन- फानन में साथी खिलाड़ियों व अन्य के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सकों ने जांच के बाद इलाज किया गया. महिला को उल्टी, चक्कर व अन्य तरह की परेशानी हो रही थी. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रियदर्शी ने बताया कि महिला क्रिकेटर हीट वेव की शिकार हो गयी. इस कारण उन्हें स्लाइन व अन्य मेडिसिन दी गयी. उन्हें उल्टी और चक्कर आ रहा था. इलाज के बाद उनमें सुधार हुआ है. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला क्रिकेटर को खेल के दौरान तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी. उन्हें अविलंब रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका समुचित इलाज की गयी. महिला क्रिकेटर को स्लाइन व अन्य तरह का दवा दी गयी. फिलहाल खिलाड़ी के सेहत में सुधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version