मकर संक्रांति आज, चुड़ा, तिल, तिलवा व तिलकुट की जमकर हुई खरीदारी

पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखी. महाराजगंज, महिसौड़ी, कचहरी रोड, अटल बिहारी चौक, बोधबन तालाब, सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:22 PM

जमुई. मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा. पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन जप तप स्नान और दान का विशेष महत्व है. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ खरमास भी समाप्त हो जायेगा. पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखी. महाराजगंज, महिसौड़ी, कचहरी रोड, अटल बिहारी चौक, बोधबन तालाब, सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखी गयी. गांव-कस्बों व सुदूर देहाती क्षेत्रों से आये लोगों ने तिल, तिलवा व तिलकुट की जमकर खरीदारी की. बताया जाता है कि मकर संक्रांति पर लोग सगे-संबंधियों को भी चूड़ा, दही, तिलकुट व अन्य सामग्री को सौगात के रूप में भेजे जाने का रिवाज है. इस कारण ट्रेनों व सवारी वाहनों पर भी काफी भीड़ चल रही है. मकर संक्रांति पर्व को मनाने को लेकर लोगों ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. तिल, चूड़ा, तिलकुट, दही खाने के पूर्व लोग नदी घाटों में स्नान भी करेंगे.

त्योहार पर महंगाई का दिखा असर

मकर संक्रांति को ले बाजार में खासकर तिलकुट की दुकानें ज्यादा सजी हुई है. बाजार में 320 से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तिलकुट उपलब्ध है. महंगाई के बावजूद लोग तिलकुट खरीद रहे हैं. तिलकुट बिक्रेताओं ने बताया कि गुड़ तिलकुट 320 रुपये, चिनी तिलकुट 320 रुपये एवं खोवा का तिलकुट 500 रुपये प्रति किलो, तिलवा 300 रुपये प्रति किलो तक की दर पर मिल रहे हैं. चीनी, गुड़ व खोवा तिलकुट के अलावा गुड़ से बनने वाले तिलवा, बदामपट्टी की भी काफी मांग है. लिहाजा इसे भी तैयार कराया गया है. काफी संख्या में ग्राहक खरीद भी रहे हैं. तिलकुट की कमी न हो इसलिए रातभर कारीगर द्वारा तिलकुट तैयार करवाया गया है. मकर संक्रांति को लेकर सब्जी के दामों में भी काफी उछाल देखा जा रहा है. गोभी 30-40 रुपये प्रति पीस, छीमी 50-60 प्रति कलो, टमाटर 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version