Loading election data...

आपसी विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट, चार घायल

मामला थाना क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत तारडीह गांव का

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:06 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के गंगरा पंचायत स्थित तारडीह गांव में बुधवार को पिता-पुत्र के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार तारडीह निवासी दिगंबर रविदास व उसके बड़े पुत्र बिनोद दास, बहु अनिता देवी के बीच प्रारंभ हुआ वाद-विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर हमला करने लगे. घटना में दिगंबर रविदास, उनकी छोटी बहू सोनी देवी, पुत्र बिनोद दास, उसकी पत्नी अनिता देवी घायल हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने गिद्धौर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायल को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर रूप से घायल बिनोद दास की पत्नी अनिता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर किया घायल, पटना रेफर: जमुई.

नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल कल्याणपुर मुहल्ला निवासी झागो यादव का पुत्र आनंदी यादव है. उसके पुत्र अजीत कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मेरे छोटे भाई ने प्रेम-प्रसंग में अंतरजातीय विवाह किया था. इस बात को लेकर गोतिया के लोगों से मनमुटाव चल रहा था. इसी रंजिश में मंगलवार देर शाम गोतिया नीतीश कुमार, जनार्दन यादव, रीतेश यादव, सुमित्रा देवी ने धारदार हथियार से मेरे पिता पर हमला कर दिया. इसकी सूचना पाकर हमलोग अपने पिता को बचाने गये तो मेरे साथ भी मारपीट की. इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने पर हमलोगों की जान बच सकी. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल किया गया है. घायल पक्ष के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version