प्रसूता की डिलीवरी के बाद खुशहाली के रुपये बांटने पर महिला के ससुर व भाई के बीच जमकर हुई मारपीट

रेफरल अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी के बाद महिला के ससुर और भाई के बीच खुशी के तौर पर रुपये बांटने के मामले को लेकर विवाद हो गया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:59 PM

झाझा. रेफरल अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी के बाद महिला के ससुर और भाई के बीच खुशी के तौर पर रुपये बांटने के मामले को लेकर विवाद हो गया. इसे लेकर दोनों में जमकर मारपीट हुई. अस्पताल कर्मी ने किसी तरह मामला शांत कराते हुए घटना की सूचना थाना को दी. पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ. मंगलवार को अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी होने के बाद महिला के ससुर और उसके भाई के बीच अस्पताल परिसर में खुशहाली के तौर पर रुपये बांटने की बात पर जबरदस्त विवाद हो गया. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और देखते -ही -देखते पूरा अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. जिसमें महिला की मां घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान पैरगाहा गांव निवासी सरिता देवी के रूप में हुई है. पुलिस के आने के बाद महिला के ससुर और उसके भाई को पड़कर थाना ले गयी. महिला के ससुर तारखंजरी गांव निवासी गोविंद यादव ने बताया कि मेरी बहू का अस्पताल में डिलीवरी हुई. इसके बाद खुशहाली के तौर पर कुछ महिलाओं को 100 रुपये दिया जा रहा था. इसी बीच मेरी बहू मुझसे रुपये ना लेकर अपने पिता से रुपये मांग कर लोगों के बीच बांटने की बात की. जिसका विरोध हुआ. तभी दोनों में विवाद हो गया. फिलहाल मामला शांत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version