झाझा. थाना क्षेत्र के दरियों गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल लाया. जहां इलाज चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है. एक पक्ष से बालमुकुंद पासवान ने बताया कि गांव के अनिल पासवान, अरुण पासवान, गुड़िया देवी समेत कई लोगों ने घर पर आकर गाली- गलौज किया व मारपीट करने लगा. हो- हल्ला होने पर मेरा भाई प्रदीप पासवान, सीमा देवी आयी, तो उनके साथ भी मारपीट की. दूसरे पक्ष के अरुण पासवान ने बताया कि बालमुकुंद पासवान, रंजन पासवान समेत अन्य ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. जब ऐसा करने से मना किया, तो मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
पत्नी व ससुराल पक्ष वालों पर मारपीट का लगाया आरोप: झाझा.
थाना क्षेत्र के कठबजरा गांव निवासी रंजीत यादव ने अपनी पत्नी सुनीता देवी व ससुराल पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. थाने में आवेदन देते हुए उन्होंने बताया कि बुधवार रात खाना खाकर अपने आंगन में सो रहा था, तभी दर्जनभर लोग आकर मेरे हाथ-पैर को पकड़कर गाली-गलौज करने लगा, जान मारने की धमकी देने लगा. आंख खुली तो देखा मेरे सामने पत्नी सुनीता देवी के अलावा साला अनिल यादव, ससुर उत्तम यादव व कई अज्ञात लोग खड़ा था. हो-हल्ला होने पर अनिल ने चाकू से मेरे ऊपर प्रहार कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मामला दर्ज कर छानबीन की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है