भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दोनों पक्ष से चार घायल
सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.
प्रतिनिधि, जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे तथा ईंट-पत्थर चले. इस मारपीट में एक पक्ष से तीन तथा दूसरे पक्ष से एक सहित कुल चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में एक पक्ष से अंबा गांव निवासी रमाकांत महतो उनकी पत्नी मीरा देवी तथा पुत्री गुड़िया देवी शामिल है, जबकि दूसरे पक्ष से प्रमिला देवी घायल हुई है. एक पक्ष से घायल गुड़िया देवी ने बताया कि बीते कई वर्षों से प्रमिला देवी के साथ भूमि विवाद चल रहा था. इसी रंजिश में शनिवार को प्रमिला देवी द्वारा गाली-गलौज किया गया. जिसका विरोध करने पर प्रमिला देवी सहित अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया. जिससे हम लोग घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष से घायल प्रमिला देवी ने रमाकांत महतो की पत्नी पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों द्वारा घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है