12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

आधा दर्जन लोग घायल

झाझा. थाना क्षेत्र के महापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को दी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दोनों पक्षों के सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां सभीका इलाज हुआ. एक पक्ष से उमेश यादव, उसका भाई विकास यादव, पिता अर्जुन यादव व दूसरे पक्ष से बिट्टू कुमार, उसका चाचा विदेशी यादव, उसका मामा रोहन यादव, दीपक कुमार घायल है. उमेश यादव ने बताया कि पुराने घर में दीवार बना हुआ था. जिसे लेकर लगातार दोनों के बीच विवाद हो रहा था. इसी को लेकर मारपीट हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से बिट्टू यादव ने बताया कि मेरे घर के सामने की जमीन को लेकर पहले पक्ष से विवाद चला आ रहा है. इस कारण झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के लोगों ने बताया कि घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

मामूली विवाद में पड़ोसियों ने पीटकर चार लोगों को किया घायल: जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल लाया. घायलों में काकन गांव निवासी भजन पासवान, उनकी बहू सोनी देवी, पोती करिश्मा कुमारी व पोता बादल कुमार का इलाज किया गया. घायल सोनी देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पुत्र बादल कुमार का झगड़ा पड़ोसी शंभू महतो के साथ हुआ था. इसी रंजिश को शंभू महतो, चुन्नी महतो अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट करने लगा. इसे देखकर हमलोग बचाने गये तो उन लोगों ने हमलोगों के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर घायल पक्ष ने थाने को सूचना दी. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें