करमा गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच रविवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से करीब दस लोग घायल हो गये.
प्रतिनिधि, झाझा. थानाक्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित करमा गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच रविवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से करीब दस लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 नंबर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराते हुए सभी घायलों को परिजन के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. रेफरल अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एक पक्ष से घायल की पहचान मो हामिद, अफरीदी, मो सदाम जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान मो तोहिद अंसारी, मो मुजामिल अंसारी, मो रहूफ, इश्तियार अंसारी, तजमूल अंसारी, सरफुद्धीन अंसारी व जहांना खातुन के रूप में हुई है. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. दोनों पक्ष के लोगों ने पैसे लेकर जमीन की खरीद-फरोख्त मामले की मारपीट की बात बताया है. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देने की बात बताया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है