भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ घायल

सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:10 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में एक पक्ष से पांच व दूसरे पक्ष से तीन कुुल आठ लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. एक पक्ष से नवकाडीह बुकार गांव निवासी इंद्रदेव रावत, दिग्बंर रावत, धनराज रावत, बिंदु देवी, सुबोध कुमार व दूसरे पक्ष से सुनील रावत, कृष्णदेव रावत व गया रावत घायल हुए हैं. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक पक्ष से घायल सुबोध कुमार ने बताया कि 79 डिसमिल जमीन पर सुनील रावत के साथ विवाद चल रहा है. सोमवार को जब अपने खेत की जुताई कर रहे थे तभी सुनील रावत, कृष्णदेव रावत, गया रावत, विश्वनाथ रावत, प्रभाकर कुमार, अशोक रावत, मिथलेश रावत अरविंद रावत सहित अन्य लोग आये और लाठी-डंडा तथा लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. इसमें हमलोग घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से घायल सुनील रावत ने बताया कि इंद्रदेव रावत जबरन खेत को जोत रहा था मना करने पर मारपीट करने लगे, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों ने सदर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

भूमि विवाद में दंपती को पीटकर किया घायल

जमुई. जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में दंपती घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल खैरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी अजय साव, उनकी पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि चचेरा भाई अरुण साव के साथ भूमि विवाद चल रहा है. इस बात को लेकर हमेशा वह लड़ाई-झगड़ा करता रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह भी अरुण साव, उसका पुत्र प्रशांत साव, पत्नी समेत अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version