मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों में मारपीट, युवक घायल
थाना क्षेत्र के चुआं गांव का मामला, ताजिया जुलूस में डीजे लाने का विरोध करने पर हुई मारपीट
खैरा. थाना क्षेत्र के चुआं गांव में बुधवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि युवक की नाक टूट गयी है. परिजनों ने युवक को खैरा रेफरल अस्पताल लाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल युवक चुआं गांव निवासी 28 वर्षीय मो मुर्शीद को इस घटना में गंभीर चोट आयी है. घायल युवक के चाचा ने बताया कि मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस में प्रशासन के द्वारा डीजे बजाने की मनाही की गयी थी, लेकिन जुलूस में शामिल कुछ लोगों के द्वारा डीजे लाने की बात कही जा रही थी. वहीं दूसरे पक्ष के लोग डीजे बनाने की मनाही कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गये. इसमें मो मुर्तजा को गंभीर चोट आयी. मो मुर्तजा के नाक, कान, आंख चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. परिजनों ने बताया कि मामले की जानकारी खैरा पुलिस को भी दी गयी है. वहीं इस घटना को लेकर खैरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दुर्गेश दीपक ने कहा कि डीजे बजाने को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है. ताजिया जुलूस के दौरान आपस में अखाड़ा खेलने के दौरान युवक को चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है