गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत केतरु नवादा गांव में मंगलवार को पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार केतरु नवादा गांव निवासी प्रभु राम का गांव के ही पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में केतरु नवादा गांव निवासी प्रभु राम एवं उनके पुत्र छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल प्रभु राम एवं उनके पुत्र छोटू कुमार काे अस्पताल लाया गया. यहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर पीड़ित प्रभु राम ने गांव के ही रॉकेट कुमार पिता राजू यादव, राजू यादव पिता ढोतल यादव, मुन्ना यादव, सचिन कुमार आदि लोगों पर घर में घुसकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है. वहीं घटना में पत्नी मंजू देवी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने की भी बात परिजनों द्वारा बतायी गयी है. पीड़ित ने गिद्धौर पुलिस को मामले में समुचित कार्रवाई को ले लिखित आवेदन दिया है.
मामूली विवाद में पड़ोसियों ने महिला को पीट कर किया घायल
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लोहरा इस्लामनगर गांव में मंगलवार की सुबह आपसी विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला को पीटकर घायल कर दिया. घायल महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. घायल महिला लोहरा इस्लामनगर गांव निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी मालो देवी है. घायल मालो देवी ने बताया कि मेरा पड़ोसी मो शमीम अपना घर बना रहा है. उसका कुछ सामान मेरे घर में गिर गया था. उक्त सामान को मैंने उसके घर में वापस फेंक दिया. इस बात से नाराज मो सलीम के पुत्र सल्लू मियां ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. विरोध करने पर सल्लू मियां ने मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के उपरांत महिला की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है