जमुई. सदर थाना क्षेत्र के बिठलपुर मुहल्ला में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से एक कुल पांच लोग घायल हो गये. मारपीट की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने सभी घायल मो मोइनुद्दीन, मां बशीरन खातून, भाई मो कमरुद्दीन, पुत्री शिफत परवीन व मो अफजल को अस्पताल लाया घायल मो मोइनुद्दीन द्वारा बताया गया कि मेरी ढाई डिसमिल जमीन है, जिसपर मैं मकान बना रहा हूं. शनिवार को मेरे गोतिया मो इजहार, मो अफजल, मो फिदा, मो साहेब, मो जावेद, मो शगीर समेत अन्य लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आये और मकान बनाने से रोक दिया. विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची मेरी मां, पुत्री तथा भाई को भी लाठी-डंडा तथा ईंट-पत्थर से पीटकर घायल कर दिया. दूसरे पक्ष से मो अफजल ने बताया कि उक्त जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. जबतक कोर्ट का फैसला नहीं हो जाता है तब तक किसी भी तरह का निर्माण गैर कानूनी है. इसी बात को समझाने पर मो मोइनुद्दीन और उसके परिवार वालों ने मारपीट की है. दोनों पक्षों ने सदर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है