जमुई.
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार को जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को निर्देश दिये. कहा कि वे समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सूची को अद्यतन करना सुनिश्चित करें. सभी मतदान केंद्रों के निरीक्षण और मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया में कोई लापरवाही न हो. सभी संबंधित अधिकारियों को 9 अक्टूबर 2024 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना होगा. इसके लिए सभी सूचियों को पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही, कार्यालयों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भी इन सूचियों का प्रदर्शन किया जायेगा ताकि लोगों को जानकारी मिल सके. अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर निबटाएं और 6 अक्तूबर तक सभी आपत्तियों का निराकरण करें. साथ ही विशेष श्रेणियों के मतदाताओं की सूची का भी ध्यान रखा जाये. अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का पालन किया जाये. ताकि सभी नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है