Loading election data...

शुक्रवार रात्रि से लापता फाइनेंस बैंक कर्मी की हत्या

पिछले शुक्रवार की रात्रि से लापता उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार पिता सुनील सिंह का शव रविवार की सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाटांड़ गांव के समीप स्थित पुल के बगल से बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:30 PM

चंद्रमंडीह. पिछले शुक्रवार की रात्रि से लापता उत्कर्ष फाइनेंस बैंक चकाई में कार्यरत कर्मी 24 वर्षीय नीलकमल कुमार पिता सुनील सिंह का शव रविवार की सुबह चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवाटांड़ गांव के समीप स्थित पुल के बगल से बरामद किया गया है. मृतक नीलकमल के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे और शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशान भी थे. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि पीट-पीट कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. मृतक नीलकमल सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमार गांव का निवासी था. वह पिछले दो वर्षों से चकाई में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक में फिल्ड ऑफिसर के पद पर रहकर ऋण वसूली का कार्य करता था. इधर, अवैध संबंध के कारण उसकी हत्या की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के पिता ने बताया कि नीलकमल बीते दो वर्षों से उक्त बैंक में कार्य कर रहा था. शुक्रवार की रात्रि से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. बैंक की शाखा में पता करने पर बताया गया कि शुक्रवार को वह सिमरिया, चकाई, चौफला एवं सिमरा में कलेक्शन करने गया था. इस दौरान उसने शुक्रवार की रात्रि को कलेक्शन किये गये रुपये को जमा भी करवाया. उसके बाद पुनः कलेक्शन के लिए सिमरा गांव निकल निकल गया. इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. फोन लगातार स्विच ऑफ आने के बाद मृतक के पिता चकाई पहुंचे एवं चंद्रमंडीह थाने में शनिवार की रात्रि को पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. वहीं इस दौरान रविवार की सुबह नीलकमल का शव पुल के बगल से बरामद हुआ. उसकी बाइक एवं मोबाइल दोनों गायब हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. वहीं थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि आरोपितों की धड़-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

तीन वर्ष पूर्व ही हुई थी नीलकमल की शादी

चंद्रमंडीह. उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मी नीलकमल की शादी तीन वर्ष पूर्व ही मोना कुमारी के साथ हुई थी. उसे डेढ़ वर्ष की एक पुत्री भी है. चार भाइयों एवं एक बहन में सबसे बड़ा नीलकमल पर घर के दायित्वों का बोझ था. यही कारण था कि बहुत कम उम्र से ही वह नौकरी कर घर परिवार को संभालने में जुट गया. चंद्रमंडीह थाने में मौजूद उसके स्वजनों ने बताया कि नीलकमल काफी मृदुभाषि था. उसका किसी के साथ जल्द विवाद भी नहीं होता था. इसके बावजूद उसकी हत्या समझ से परे है. लोगों ने बताया कि उसकी हत्या के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

भाई एवं पिता के करुण क्रन्दन से गमगीन हुआ माहौल

नीलकमल की हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग कुमार गांव से चंद्रमंडीह थाना पहुंचे. इस दौरान शव को देखकर पिता एवं भाई थाना परिसर में ही दहाड़ मारकर रोने लगे. जवान बेटे के शव को देखकर पिता सुनील सिंह काफी विचलित थे. जबकि भाई राजकमल एवं शिवकमल अपने बड़े भाई की हत्या के बाद जोर-जोर से विलाप कर रहे थे. पिता एवं भाई के करुण क्रन्दन के कारण थाना परिसर में मौजूद अन्य लोगों की आंखें में नम हो गयी. वहीं फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाला अन्य कर्मी भी अपने साथी की हत्या के बाद बिलख-बिलख कर रो रहा था. सभी लोग आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने पुलिस पर शिथिलता बरतने का भी आरोप लगाया. उन लोगों का आरोप था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही. कई घंटे के बाद पुलिस सक्रिय हुई. अगर पुलिस सूचना मिलने के बाद तत्काल सक्रिय हो जाती तो मामले का उद्भेदन काफी पहले हो जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version