वाहन जांच में वसूला एक लाख आठ हजार का जुर्माना, आठ गिरफ्तार

जिला पुलिस ने बीते शुक्रवार से शनिवार के बीच पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 08 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 7:28 PM

जमुई. जिला पुलिस ने बीते शुक्रवार से शनिवार के बीच पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 08 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन जांच में कुल एक लाख आठ हजार का जुर्माना वसूल किया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि जमुई जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 08 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. इस दौरान जिले भर से पिछले 24 घंटे में 14 जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है, इसके साथ ही जिले भर में कुल 15 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है. इन 24 घंटे में 02 कुर्की का निष्पादन किया गया है. पुलिस ने जिले भर से शराब के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है तथा 85 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. इसके साथ ही दस लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है. जिले भर में अलग-अलग जगह पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में कुल एक लाख आठ हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. इस दौरान दो ट्रैक्टर, तीन बाइक तथा तीन जुगाड़ गाड़ी को भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version