19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों पर प्राथमिकी

विद्युत विभाग ने चलाया अभियान

गिद्धौर. विद्युत विभाग अपने निर्धारित राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में लगातार विद्युत ऊर्जा चोरी पर नकेल कस रहा है. इसे लेकर क्षेत्र में राजस्व वसूली करने के साथ बिजली चोरी पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है. इसी को लेकर विद्युत विभाग छापेमारी दल का गठन कर बिजली चोरी रोकथाम को ले अभियान चला रहा है. इस अभियान में सहायक विद्युत अभियंता लोकनाथ कुमार एवं कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बिजली चोरी के रोकथाम को ले निरोधात्मक कार्रवाई की. उक्त कार्रवाई के क्रम में बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर अभियान के तहत कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में गिद्धौर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभियान को लेकर कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली चोरी नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली चोरी करते पकड़े गये तो आपके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के साथ विभाग के मानव बल कर्मी शामिल थे.

दो शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल

चकाई. पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि गोला टोला निवासी बबलू चौधरी शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस बबलू चौधरी के यहां छापेमारी करने गयी तो उसे शराब के नशे में धुत देख थाना लायी. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बताया कि रविवार को गोला टोला के समीप विमल राम नामक एक शराबी को सड़क के किनारे नशे में धुत पाया गया. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें