झाझा. अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को छापेमारी कर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि अलग-अलग गांव में छापेमारी के दौरान कई लोगों को अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि अलगजरा गांव निवासी बैजनाथ यादव के नाम से मीटर से पहले बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस कारण विभाग को 17133 रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावे उसी गांव के बालमुकुंद यादव पर भी अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करने पर 23106 रुपये, हाथिया गांव में विद्युत उपभोक्ता अरुण विजय सिंह पर भी 38503 रुपये विभाग का बकाया रहने के बावजूद अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने, गोंगाकुरा गांव में गोलकी देवी पर घरेलू परिसर में अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग को 1 लाख 25 हजार 430 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के अभियंता के आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीनकर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है