बिजली चोरी को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
सोनो थाना क्षेत्र के डोकली गांव में विभाग ने की छापेमारी
सोनो. थाना क्षेत्र के डोकली गांव में बिजली की चोरी को लेकर विद्युत विभाग ने चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने का आरोप सोनो थाने दर्ज प्राथमिकी में लगाया है. आवेदन में कनीय अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर छापेमारी के लिए मानव बल रामदेव कुमार, मिथलेश कुमार, मुरारी कुमार, प्रमोद कुमार व रितेश कुमार के साथ छापेमारी करने निकला. इसी क्रम में विद्युत चोरी की गुप्त सूचना पर छापेमारी दल बाबुडीह पंचायत के डोकली गांव पहुंचा और गांव के कई घरों में छापेमारी की गयी. डोकली निवासी गणपति साव का पूर्व से बिल बकाया रहने के कारण बिजली काट दी गयी थी, लेकिन जांच के क्रम में पाया गया कि वे अपने आवासीय परिसर में मीटर से पहले टोका लगाकर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहे थे. उनके इस कृत्य से विभाग को राजस्व की क्षति हुई है. डोकली के ही अशोक साह, मुकेश साव व रेणु देवी को कनेक्शन रहते हुए मीटर के मेन सर्विस लाइन को काटकर अलग से तार जोड़कर बायपास द्वारा अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. अशोक साह पर 6832 रुपये, मुकेश साव पर 19222 रुपये व रेणु देवी पर 7117 रुपये जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया गया है. जेई ने अपील करते हुए कहा कि विद्युत ऊर्जा की चोरी न करें और वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें.