13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में आधा दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी, जुर्माना तय

विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विभाग द्वारा किए गए छापेमारी अभियान में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खरीक गांव में आधा दर्जन लोग विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाये गये.

सोनो. विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध विभाग द्वारा किए गए छापेमारी अभियान में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के खरीक गांव में आधा दर्जन लोग विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पाये गये. सबों पर जुर्माना तय करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि बिजली चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी क्रम में मेरे नेतृत्व में चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लेवा व खरीक गांव में बिजली चोरी के मद्देनजर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान छह घरों में मीटर से बायपास कर अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए पाया गया. घर के मालिक पर बिजली चोरी के मामले में जुर्माना करते हुए सभी के विरुद्ध चरकापत्थर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. दिए आवेदन में कनीय अभियंता ने बताया है कि डिस्कनेक्ट स्मार्ट मीटर की जांच, बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्ध विच्छेदन, बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल मिथिलेश कुमार, रामदेव कुमार व अन्य विभागीय कर्मियों के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के लेवा व खरीक गांव में छापेमारी की गयी. लेवा गांव में छापेमारी करते हुए वासुदेव यादव, रामदेव यादव व विजय यादव और खरीक गांव के कैलू यादव, प्रेम यादव व नीतीश कुमार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.जेई ने बताया कि सभी अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर बिजली की चोरी कर रहे थे इससे विभाग को राजस्व की बड़ी क्षति हुई. विभाग ने वासुदेव यादव पर 12869 रुपये, रामदेव यादव पर 2467 रुपये, विजय यादव पर 11953 रुपये, कैलू यादव पर 8818 रुपये, प्रेम यादव पर 7022 रुपये व नीतीश कुमार पर 14859 रुपये का जुर्माना लगाया और इन सबों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.

बिजली चोरी मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

खैरा. थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बिजली चोरी करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने खैरा थाना में छह लोगों के खिलाफ खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. कनीय अभियंता ने इस दौरान थाना क्षेत्र के खुटौना गांव निवासी विशाल कुमार पिता रामानंद मंडल, डुमरकोला गांव निवासी शिवानंद यादव पिता स्व. रामगुलाम यादव, राजू राम पिता स्व. बालेश्वर राम, बेबी देवी पति चंदू राम, ममता देवी पति मकेश्वर राम तथा रिंकू देवी पति धनिक लाल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है साथ ही उन सभी के खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें