अवैध ढंग से बिजली का उपयोग की प्राथमिकी

टेंगहरा गांव में कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:55 PM

बरहट. स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसका खुलासा बरहट सेक्शन अंतर्गत टेंगहरा गांव में कनीय विद्युत अभियंता के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में हुआ. इस दौरान टेंगहरा गांव सात लोगों को स्मार्ट मीटर से बाईपास कर बिजली का उपयोग करते रंगे हाथ पकड़ा गया. कनीय अभियंता अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि टेंगहरा गांव में कुछ लोग स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी तो टेंगहरा निवासी वीरेंद्र यादव पिता जमुना यादव, किशोर राव, नवल राव, आमोद राव , प्रमोद राव सभी पिता किशुन राव, विपिन यादव पिता कृष्णा यादव, शिवनंदन यादव पिता जनार्दन यादव को स्मार्ट मीटर के मेन तार से छेड़छाड़ कर बिजली उपयोग करते पाया गया. इसके बाद विभाग की ओर से इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि इन लोगों पर बिजली बिल बकाया था. बिल जमा करने को लेकर कई बार कहा गया लेकिन जमा नहीं कराया गया. कनीय अभियंता अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली बिल समय पर जमा कर दें, अन्यथा विभाग की ओर कार्रवाई की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version