अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने पर नौ लोगों पर प्राथमिकी

सहायक विद्युत अभियंता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:49 PM

झाझा. अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने पर सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर के निर्देश पर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं. कनीय अभियंता के साथ अन्य लोगों को छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी में पाया कि बेनीबांक गांव निवासी रघुनाथ मंडल, गोपाल मंडल गलत तरीक से विद्युत का उपयोग कर रहा था. इस कारण विद्युत चोरी को लेकर रघुनाथ मंडल पर 5483, जबकि गोपाल मंडल पर 20242 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं कानन गांव निवासी घनश्याम पासवान पर 29657,अमित यादव पर 31673, रविंद्र कुमार पर 19973, गोपाल यादव पर 18824 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं करहरा, कुसौना गांव निवासी अवधेश कुमार पर 7158, उमेश यादव पर 12916 रुपये का जुर्माना लगाया गया. सभी लोगों पर अपने मीटर से पूर्व तार का उपयोग कर बिजली की चोरी का आरोप है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की बात कही है.

बिजली चोरी मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

खैरा. विद्युत चोरी को लेकर विभाग ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग ने थाना क्षेत्र के बाघमारा और मांगोबंदर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इसमें इन लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विभाग के कनीय अभियंता रवि रंजन कुमार ने बताया कि मांगोबंदर गांव निवासी भरत साव पिता गणेश साव, मुकेश कुमार साह पिता शंकर साह, बाघमारा गांव निवासी कृष्ण मुरारी सिंह पिता स्व अर्जुन सिंह, रामबच्चन सिंह पिता स्व प्रभु सिंह व किशोरी सिंह पिता स्व अर्जुन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इन सबके खिलाफ विभाग ने जुर्माना भी लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version